राष्ट्रीय
दिल्ली मंत्रिमंडल ने 1,000 क्लस्टर बसों की खरीद को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 1,000 गैर-एसी स्टैंडर्ड फ्लोर क्लस्टर बसों की खरीद के लिए निविदा जारी करने को मंजूरी प्रदान कर दी, जोकि शहर के बाहरी क्षेत्रों में चलाई जाएंगी। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि ये बसें मुख्यत: बाहरी दिल्ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि ये बसें अगस्त से आनी शुरू हो जाएंगी। सभी बसों की डिलिवरी साल के अंत तक हो जाएगी।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली मंत्रिमंडल ने 1,000 कलस्टर बसों की खरीद के लिए निविदा जारी करने को मंजूरी दे दी, जो दिल्ली के ग्रामीण इलाकों की मांग को पूरा करेंगी।