भाकपा नेता ने विजयन की तुलना मोदी, ट्रंप से की
तिरुवनंतपुरम, 9 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एक नेता ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की और कहा कि तीनों मीडिया से अपमानजनक व्यवहार करते हैं। पूर्व भाकपा विधायक राजाजी व पार्टी के मुखपत्र के मुख्य संपादक मैथ्यू थॉमस ने कहा कि उन्होंने कभी केरल के किसी मुख्यमंत्री को मीडिया को ‘बाहर जाने’ (गेट आउट) का आदेश देते हुए नहीं सुना।
थॉमस ने कहा, मोदी व ट्रंप ने मीडिया का तिरस्कार किया है और विजयन भी वही कर रहे हैं।
थॉमस की पार्टी भाकपा, केरल की वाम मोर्चा सरकार में शामिल है।
उन्होंने कहा, ऐसा केरल में कभी नहीं हुआ..मीडिया को दूर रखना खुले तौर पर यह मान लेना है कि कोई असहज सवाल का सामना नहीं करना चाहता है।
बीते साल विजयन ने फोटो ले रहे पत्रकारों से बैठक से बाहर निकलने के लिए कहा था। इस बैठक की अध्यक्षता विजयन कर रहे थे। इसके लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।
विजयन के मई 2016 में पद ग्रहण करने के बाद से सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में शामिल माकपा व भाकपा वाक युद्ध में लगी रहीं हैं।
बीते साल के अंत में भाकपा के सभी चार कैबिनेट मंत्रियों ने ‘विजयन के मनमाने तरीके से चीजों को संभालने के लिए’ सप्ताहिक कैबिनेट बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया।
माकपा चाहती है कि केरल कांग्रेस (मणि) को एलडीएफ में शामिल किया जाए लेकिन भाकपा इसके सख्त खिलाफ है। विजयन कांग्रेस के धुर विरोधी हैं लेकिन भाकपा का रुख कांग्रेस के प्रति नरम है क्योंकि उसका मानना है कि भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस जरूरी है।