राष्ट्रीय

भोपाल में रेडियम से चमकाए जा रहे गायों के सींग

भोपाल, 9 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिंधु सेना ने सड़कों पर घूम रही आवारा गायों की रक्षा के लिए ‘गौ बचाओ अभियान’ शुरू किया है। इसके तहत गायों के सींगों पर रेडियम लगाया जा रहा है। सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं सिंधु सेना प्रमुख दुर्गेश केसवानी ने आईएएनएस को मंगलवार को बताया कि सड़कों पर घूमने वाली गायें आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती हैं। इनकी रात के समय कैसे रक्षा हो और वाहन से वे बची रहें, इसी को ध्यान में रखकर गायों के सींगों पर रेडियम लगाने का अभियान शुरू किया गया है।

केसवानी ने आगे कहा कि गाय के सींग पर रेडियम लगा होने से वाहन चालकों से दूर से ही यह नजर आ जाएगा कि कोई वस्तु या जानवर सामने हैं, लिहाजा वह उन्हें बचाते हुए निकलेगा। नए साल पर उनके संगठन ने संकल्प लिया है कि प्रति शनिवार वे इस अभियान को चलाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस अभियान से जुड़े शिव ईशरानी, नरेश लखानी, रवि सतवानी, रवि बलेचा, नरेश कुमर यादव, कैलाश पंडा, बासु गिदवानी, अनिल मोटवानी, शानु आहुजा, यश कुमार, मनोज रायचंदानी सहित कई लागों के सहयोग से 80 गायों के सींगों पर रेडियम लगाया जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close