फ्रांस के साल के सर्वश्रेष्ठ कोच चुने गए जिदान
पेरिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान को फ्रांस के साल के सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाजा गया है। जिदान ने रियल के साथ 2017 में पांच ट्रॉफियां जीती थीं और इसके तहत ही उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जिदान के मार्गदर्शन में रियल ने 2017 में स्पेनिश लीग, यूईएफए चैम्पियंस लीग, यूईएफे सुपर कप, स्पेनिशस सुपर कप और फीफा क्लब विश्व कप का खिताब जीता।
इस क्रम में जिदान ने फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच दिदिएर देसचाम्प्स और लीग-1 क्लब ल्योन के कोच ब्रूनो जेनेसियो को पछाड़ा है।
जिदान को 2017 में फीफा मेन्स कोच के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
इस सीजन में रियल के लिए स्थिति थोड़ी उलट है। खासकर लीग में, क्योंकि रियल की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना से 16 अंक पीछे है।
रियल का सामना अब चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर में पेरिस सेंट जर्मेन से होगा, जिसने नेमार और केलियान बाप्पे के साथ करार किया है।
फ्रांस फुटबाल ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, मैंने खुद को तैयार किया है और इसके लिए बेहतर रूप से तैयार हूं। अगर चीजें हमारे अनुसार, कम काम करती हैं तो मैं इससे हैरान नहीं होता। अभी खतरा है, लेकिन मैं नहीं बदलूंगा।