अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के लिए सबसे नुकसानदायक रहा वर्ष 2017 : रिपोर्ट

वाशिंगटन, 9 जनवरी (आईएएनएस)| बीता वर्ष अमेरिका के लिए सबसे नुकसानदायक रहा। वर्ष 2017 में तूफान, जंगलों में लगी आग और बेहद ठंडे मौसम की वजह से देश को 306 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। अमेरिकी राष्ट्रीय समुद्रीय और वायुमंडलीय प्रशासन ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा, अमेरिका में 2017 में 16 मौसमी और जलवायु आपदाएं आई और हर आपदा के दौरान देश को एक अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया, 2017 में आई आपदाएं वर्ष 2011 के दौरान आई आपदाओं के संख्या के बरबार हैं लेकिन बीते वर्ष आई आपदाओं से होने वाला नुकसान 2005 में हुए 214.8 अरब डॉलर के नुकसान को भी पार कर चुका है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इन आपदाओं के कारण 362 लोगों की मौत हुई ओर सैकड़ों लोग घायल हुए।

पश्चिमी तट के जंगलों में आग लगने की वजह से 18 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

तूफान हार्वे की वजह से अमेरिका को 125 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा जबकि तूफान मारिया और इरमा के कारण क्रमश: 90 और 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया, 1980 से लेकर अब तक अमेरिका में 219 मौसमी और जलवायु आपदाएं आई है जिससे होने वाला नुकसान 15 खरब डॉलर को पार कर चुका है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया, 1980-2017 के दौरान मौसमी और जलवायु आपदाओं का वार्षिक औसत 5.8 हैं जबकि पिछले पांच वर्षो (2013-2017) में यह आंकड़ा 11.6 रहा हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close