अन्तर्राष्ट्रीय

जनरल रावत के बयान पर चीन चुप

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)| चीन ने मंगलवार को भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के उस दावे का खंडन नहीं किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि डोकलाम में चीनी सैनिकों की संख्या में काफी कमी आई है।

हालांकि, चीन ने डोकलाम पर अपने दावे को दोहराया और कहा कि गश्त व इलाके में अपने जवानों की तैनाती पर उसका संप्रभु अधिकार है।

रावत की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय ने आईएएनएस से कहा, डोंग लांग इलाके में चीनी सैनिकों की तैनाती व गश्त संप्रभुता के अधिकार के तहत है और यह ऐतिहासिक संकल्प की व्यवस्था व क्षेत्रीय संप्रभुता बनाए रखने के अनुरूप है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, डोंग लांग इलाका चीन का हिस्सा है और यह लगातार चीन के अधिकार क्षेत्र में रहा है। इस संबंध में कोई विवाद नहीं है।

जनरल रावत ने सोमवार को कहा था कि डोकलाम में चीनी सैनिकों की संख्या में काफी कमी आई है।

सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम में गतिरोध की वजह से भारत व चीन की सेनाएं 73 दिनों तक आमने-सामने रही हैं।

दोनों तरफ की सेनाओं के पीछे हटने के बाद यह संकट बीते साल अगस्त में सुलझ पाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close