तुर्की 3 महीने के लिए आपातकाल की स्थिति का विस्तार करेगा
अंकारा, 9 जनवरी (आईएएनएस)| तुर्की के उपप्रधानमंत्री बेकिर बोजडेग ने कहा है कि देश तीन महीने के लिए आपातकाल की स्थिति का विस्तार करेगा।
बोजडेग ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सलाह पर सरकार एक बार फिर आपातकाल की स्थिति का विस्तार करेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वर्तमान आपातकाल की स्थिति 19 जनवरी को समाप्त हो रही है। आपातकाल की स्थिति की प्रारंभिक घोषणा 2016 में की गई थी और आगामी विस्तार घोषणा के बाद से छठा विस्तार होगा।
तुर्की ने पहली बार 20 जुलाई 2016 को तख्तापलट की विफल कोशिश के बाद आपातकाल की घोषणा की थी, जिसमें 250 लोग मारे गए थे और अन्य 2,200 लोग घायल हो गए थे।
तुर्की सरकार ने बाद में अमेरिका में निर्वासन में रह रहे एक मुस्लिम धर्मगुरु फेतुल्ला गुलेन के समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करनी शुरू की थी। गुलेन को 2016 के तख्तापलट के प्रयास के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है।