राष्ट्रीय

चित्रकूट में राष्ट्रपति ने किया नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण

सतना, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीनदयाल शोध संस्थान परिसर के आरोग्यधाम में नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया।

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर ग्राम स्वावलंबन प्रदर्शनी में दीनदयाल शोध संस्थान के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन भी किया। राष्ट्रपति कोविंद ने परिसर के ई-रिक्शा (बैटरी चलित गोल्फ कार्ट) में बैठकर हेलीपैड से आरोग्य धाम स्थित कार्यक्रम स्थल तक भ्रमण किया। राष्ट्रपति ने प्रतिमा अनावरण स्थल पर आयोजित स्वावलंबन प्रदर्शनी में रेखांकित नानाजी के जीवन दर्शन को सराहा।

प्रदर्शनी में संस्थान की कार्य-पद्धति, किसानों की आत्मनिर्भरता, फसलों की जैव-विविधता, मीठा जल मोती संवर्धन, अलाभकारी जोत को लाभकारी जोत बनाने की समेकित खेती पद्धति, वैकल्पिक उद्यमिता और स्थानीय संसाधनों से रोजगार के अवसर का प्रदर्शित किया गया है।

इस प्रदर्शनी में संस्थान की संस्कारित शिक्षा, आजीवन स्वास्थ्य संवर्धन की विशेषज्ञताओं को प्रदर्शित किया गया है। राष्ट्रपति को पं़ दीनदयाल उपाध्याय की प्रतीकात्मक प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की गई।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल ओ.पी. कोहली, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, कुलपति नरेश चंद्र गौतम, सांसद प्रभात झा, गणेश सिंह एवं भैरो प्रसाद मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन उपस्थित थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्वान्ह 11़ 30 बजे चित्रकूट पहुंचे। राज्यपाल कोहली एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेलीपैड पर उनकी अगवानी की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close