मेघालय : राकांपा विधायक, 4 निर्दलीय कांग्रेस में शामिल होंगे
शिलांग, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मेघालय में राकांपा विधायक मार्थन संगमा और चार अन्य निर्दलीय विधायक आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सेलेस्टाइन लिंगदोह ने आईएएनएस से कहा, उन्होंने (राकांपा विधायक और चार निर्दलीय) कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनने में रुचि जाहिर की है। वे जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
मुकुल संगमा सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों -ब्रिगदी मराक, आशाहेल डी शिरा, माइकल संगमा और डेविड नोंगरम- ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी टिकट के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है।
पांच विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसके पहले कांग्रेस के सात विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा देकर अन्य पार्टियों का दामन थाम लिया था।
लिंगदोह ने कहा, हम इस बात से खुश हैं कि ये पांच विधायक हमारे साथ जुड़ रहे हैं और वे निश्चित रूप से विधानसभा में अपनी सीटें बरकरार रखेंगे।
राकांपा विधायक संगमा ने कहा कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट से लड़ने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि कांग्रेस मेघालय में सत्ता बरकरार रखेगी और राज्य में किसी दूसरे दल का कोई विकल्प नहीं है।
संगमा ने आईएएनएस से कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि गारो हिल्स (मेघालय के पश्चिमी हिस्से में 24 सीटें) के मतदाता भाजपा की ईसाई विरोधी गतिविधियों के कारण उसे वोट नहीं देंगे और एनपीपी को भी हार का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यह भाजपा नेतृत्व वाले राजग का केंद्र और मणिपुर में हिस्सा है।
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने हालांकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने का फैसला नहीं किया है।
पिछले सप्ताह कांग्रेस के पांच विधायकों -रोवेल लिंगदोह, प्रेस्टोन तिनसोंग, कोमिंग वन यंबोन, नगैतलांग धर और स्नियाभालांग धर- ने एनपीपी का दामन थाम लिया था।
पूर्व कांग्रेस विधायक अलेक्जेंडर हेक भाजपा में शामिल हो गए। वह मुकुल संगमा मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री थे, जिन्हें पिछले वर्ष बर्खास्त कर दिया गया था।
खासी हिल्स स्वायत्तशासी जिला परिषद के अध्यक्ष पी.एन. सियेम ने विधानसभा से इस्तीफा देकर नवगठित पीपुल्स डेमोकेट्रिक फ्रंट से हाथ मिला लिया।
इसके अलावा कांग्रेस के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके वयोवृद्ध विधायक डी.डी. लापांग, मौजूदा उपमुख्यमंत्री रोयत्रे क्रिस्टोफर लालू, और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रोशन वजीरी ने चुनावी राजनीति से सेवानिवृत्त होने की घोषणा कर दी है।