शतरंज : दिल्ली इंटरनेशनल जीएम ओपन मंगलवार से
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर ओपन शतरंज टूर्नामेंट के 16वें संस्करण का आयोजन मंगलवार से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में इस साल अजरबैजान के अर्कादी नाएदित, ताजिकिस्तान के फारुख अमोनातोव औ्र भारत के अभिजीत गुप्ता शिरकत कर रहे हैं।
नाएदित टूर्नामेंट के पहले और अकेले 2700 प्लस इएलओ रेटेड खिलाड़ी हैं। वह टॉप सीड के तौर पर खेलेंगे। उनका ईएलओ रेटिंग 2701 है।
77 लाख रुपये पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में तीन कटेगरी-ए, बी और सी होगी।
इस टूर्नामेंट में देश के 2000 से अधिक शतरंज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और दिल्ली शतरंज संघ मिलकर कर रहे हैं।
इसमें 29 देशों के भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले 2017 में 28 देशों के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।