डब्ल्यूटीए रैंकिंग : तीसरे स्थान पर पहुंची मुगुरुजा
मेड्रिड, 8 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा सोमवार को जारी हुई महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में एक स्थान नीचे फिसलते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण मुगुरुजा को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा और इस कारण वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया की सिमोना हालेप शनिवार को चीन में शेनझेन ओपन का खिताब जीतकर शीर्ष पर बरकरार हैं।
डेनमार्क की कैरोलीना वोजनियाकी ने एक स्थान ऊपर उठते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना ने दो स्थान ऊपर उठते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमाया लिया है।
अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स पांचवें स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा दो स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर आ गई हैं।
इसके अलावा, शीर्ष-10 खिलाड़ियों की सूची में लातविया की येलेना ओस्टापेंको सातवें, फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया आठवें, ब्रिटेन की योहाना कोंटा नौवें और अमेरिका की कोको वांडवेघ 10वें स्थान पर बरकरार हैं।