शिमला : पत्रकारों ने ट्रिब्यून संवाददाता पर प्राथमिकी का विरोध किया
शिमला, 8 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पत्रकारों ने सोमवार को द ट्रिब्यून अखबार और इसके संवाददाता पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का विरोध किया। द ट्रिब्यून की एक पत्रकार ने आधार की जानकारी लीक हो सकने वाली एक रपट प्रकाशित की थी। यह विरोध-प्रदर्शन शिमला प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित किया गया था।
बाद में इसके अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूआईडीएआई के कदम को अनुचित और प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया गया है। दिल्ली पुलिस ने संवाददाता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यूआईडीएआई ने अनावश्यक कार्रवाई की है और पत्रकार इसके विरुद्ध लड़ेंगे।
द ट्रिब्यून ने तीन जनवरी को एक रपट प्रकाशित की थी, जिसका शीर्षक ‘500 रुपये, और 10 मिनट में आपको आधार की जानकारी मिल सकती है’ था। यूआईडीएआई ने इस रपट के बाद अखबार और इसकी संवाददाता रचना खरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।