Main Slideउत्तर प्रदेश

पिता ने मेला घुमाने से मना किया तो एफआईआर लिखाने बच्‍चा पहुंचा पुलिस थाने

पुलिस थाने से फरियादियों को खदेड़ने और लोगों पर डंडा फटकारने वाली उत्‍तर प्रदेश पुलिस का इटावा में अलग ही चेहरा नजर आया है। इटावा के एक पुलिस स्‍टेशन में रिपोर्ट लिखाने आए आठ साल के बच्‍चे को देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए।

थाने में एफआईआर लिखवाने पहुंचा ओम नारायण गुप्ता पिता के नुमाइश दिखाए जाने से मना करने से नाराज था। ओम ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ने मेला दिखाने से मना करते हुए यह भी कहा कि ‘जो कर पाओ कर लो।‘ इसलिए वह पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आया है।

पहले पहल तो पुलिस को कुछ समझ नहीं आया कि वो क्‍या करे। ओम नारायण की शिकायत में काफी गुस्सा भी था। उसने बताया कि उसके पिता संडे को भी घर में नहीं रुकते हैं। बच्‍चे की ये बातें सुनकर पुलिसवालों का दिल पसीज गया। उन्‍होंने बच्‍चे की शिकायत दूर कर उसके चेहरे पर खुशियां बिखेरने की तरकीब ढूंढ निकाली।

वरिष्‍ठ अफसरों से सलाह–मशविरा करने के बाद थाने के पुलिसकर्मियों ने ओम नारायण के साथ 50 अन्‍य गरीब बच्‍चों को भी नुमाइश दिखाई। यही नहीं, सभी पुलिसकर्मियों ने बच्‍चों को दिनभर झूलों पर झूलाया और खिलाया–पिलाया भी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close