गैरी ओल्डमैन ने जीता अपना पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड
लॉस एंजलिस, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता गैरी ओल्डमैन ने ‘डार्केस्ट अवर’ में निभाए गए विंस्टन चर्चिल के अपने किरदार के लिए अपना पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता। अभिनेता ने मोशन पिक्चर-ड्रामा श्रेणी में यह पुरस्कार जीता है। ओल्डमैन ने रविवार को आयोजित समारोह में पुरस्कार लेते वक्त विश्व में बदलाव का आह्वान किया।
ओल्डमैन ने कहा, मंच पर मुझे आने के लिए कहने पर हैरान और विनम्र महसूस कह रहा हूं। मैं अपने सभी नामांकित साथियों को उनके बेहतरीन काम की बधाई देता हूं, मैं इस शाम सच में बहुत अच्छे लोगों के साथ हूं। मुझे ‘डार्केस्ट अवर’ पर गर्व है।
उन्होंने कहा, यह स्पष्ट करता है कि शब्द और कार्य विश्व को बदल सकते हैं और हर एक शख्स को कुछ बदलाव की जरूरत है।
अभिनेता ने पुरस्कार ग्रहण करते वक्त अपने भाषण में किरदार का भी हवाला दिया और अपनी पूरी टीम का शुक्रिया किया।
ओल्डमैन ने कहा, विंस्टन चर्चिल ने कहा था, ‘मेरी पसंद बहुत साधारण है। मैं बहुत जल्दी सर्वश्रेष्ठ से संतुष्ट हो जाता हूं।’ और, मैं सर्वश्रेष्ठ लोगों से घिरा हुआ हूं।
59 वर्षीय ओल्डमैन ने अपनी पत्नी गिजेल श्मिट का विशेष तौर पर जिक्र किया, जो दर्शकों के बीच काफी भावुक दिखाईं दीं।