राष्ट्रीय

एन. डी. गुप्ता की राज्यसभा उम्मीदवारी को मंजूरी : आप

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की शिकायत को खारिज करते हुए आप के राज्यसभा उम्मीदवार एन. डी. गुप्ता की उम्मीदवारी को मंजूरी मिल गई है। कांग्रेस द्वारा गुप्ता पर शनिवार को लाभ का पद बनाए रखने के आरोपों पर निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन की जांच को सोमवार तक के लिए रोक दिया था।

आप के नेता संजय सिंह ने शिकायत को सस्ता प्रचार का तरीका बताया।

आप के दो अन्य उम्मीदवारों संजय सिंह व सुशील गुप्ता के राज्यसभा चुनाव में नामांकन को शनिवार को मंजूरी दे दी गई थी।

कांग्रेस द्वारा निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव से एन.डी.गुप्ता की शिकायत के बाद उनके नामांकन की जांच को स्थगित कर दिया था। कांग्रेस ने अपनी दो बार की गई शिकायत में कहा था कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ट्रस्ट की ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर गुप्ता ने इस्तीफा नहीं दिया है।

निर्वाचन अधिकारी को लिखे अपने पत्र में दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने कहा था कि नारायण दास गुप्ता अध्यक्ष के तौर पर 8 सितम्बर 2015 को नियुक्त हुए थे और उन्होंने अब तक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि गुप्ता एनपीएस के ट्रस्टी के रूप में 30 मार्च 2015 को नियुक्त हुए। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने गुप्ता को एक पत्र लिखा।

गुप्ता ने अपने विस्तृत जवाब में लाभ के पद के तहत विभिन्न छूट का उल्लेख किया और यह भी कहा कि उन्होंने ट्रस्ट से 29 दिसम्बर 2017 को इस्तीफा दे दिया था।

जनवरी के अंत तक कांग्रेस के सदस्यों के कार्यकाल खत्म होने से दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं।

दिल्ली विधानसभा में भारी बहुमत होने की वजह से आप की इन तीनों सीटों पर जीत निश्चित है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close