खेल

सिर्फ राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे चेरुयट

नैरोबी, 8 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व के 1500 मीटर रजत पदक विजेता केन्याई एथलीट टिमोथी चेरुयट ने अपना पूरा ध्यान राष्ट्रमंडल खेलों पर केंद्रित कर रखा है।

चेरुयट इन खेलों से पहले किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इस साल अप्रैल में होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चेरुयट ने कहा कि उन्होंने किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि वह राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपनी ऊर्जा और कौशल को मजबूत करना चाहते हैं।

चेरुयट का ध्यान राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अगले माह होने वाले केन्या के ट्रायल में सफल होने पर है।

उन्होंने कहा, मैं इन खेलों से पहले कहीं भी नहीं दौड़ूंगा। मेरी उम्मीद राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने पर है।

चेरुयट ने कहा, मैं सीधे तौर पर केन्या टीम में शामिल होना चाहता हूं। ये ट्रायल काफी मुश्किल होते हैं और मैं इसमें पूरी ऊर्जा के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सफल हो सकूं, इसलिए मैं किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहा हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close