राष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव से पहले मेघालय को केंद्र से पर्यटन पैकेज

शिलांग, 7 जनवरी (आईएएनएस)| मेघालय में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री के. जे. अल्फोंस ने रविवार को प्रदेश में धार्मिक व आध्यात्मिक सर्किट विकसित करने के लिए 70 करोड़ रुपये के पर्यटन पैकेज की घोषणा की।

मेघालय में इस सप्ताह विधानसभा चुनाव की तिथियों का एलान हो सकता है। हालांकि पर्यटन मंत्री ने इस घोषणा के पीछे प्रदेश के मतदाताओं, खासकर ईसाई समुदाय को लुभाने की बात से इंकार किया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने में बाधा उत्पन्न कर रही है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य में धार्मिक सद्भाव लाने के मकसद से समावेशिक योजना को अमलीजामा पहनाना चाहती है।

मेघालय में 60 सदस्यीय 9वीं विधानसभा का गठन एक मार्च, 2013 को हुआ था और इसका कार्यकाल छह मार्च, 2018 को समाप्त हो रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close