कांग्रेस ने ट्रिब्यून की रिपोर्टर के खिलाफ एफआईआर की निंदा की
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| आधार डाटा लीक मामले में द ट्रिब्यून अखबार और उसकी रिपोर्टर रचना खरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर कांग्रेस ने रविवार को सरकार की आलोचना की।
द ट्रिब्यून में तीन जनवरी को एक खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें कहा गया था कि 500 रुपये खर्च करने पर आपको महज दस मिनट में एक अरब लोगों के आधार की जानकारी मिल सकती है। इस खबर के बाद यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने अखबार और रिपोर्टर रचना खरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की सत्ता का अहंकार चरम पर है और निजता को लेकर सरकार की मंशा की कलई खुल गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर के जरिये कहा, निजता को लेकर मोदी सरकार की मंशा की कलई पूरी तरह से खुल गई जैसा कि सरकार ने घोषणा की थी कि किसी भी नागरिक को उस पर या उसकी निकाय पर निरपेक्ष अधिकार नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा, सर्वोच्च न्यायाल में मोदी सरकार ने आधार डाटा लीक की बात स्वीकार की थी। अब जांच-पड़ताल करने के बदले मोदीजी ने संवाददाता को निशाना बनाया है।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया-संवाददाता को निशाना बनाइए, संदेश की उपेक्षा कीजिए! यह भाजपा सरकार की संस्कृति और चरित्र का प्रतीक है।
सुरजेवाला ने कहा, ट्रिब्यून के रिपोर्टर के खिलाफ एफआईआर से जाहिर है सत्ता अहंकार चरम पर है।
उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मोदी सरकार और यूआईडीएआई के इस विचारहीन कार्य की अवश्य निंदा करनी चाहिए।