अल्फोंस ने अनावश्यक न बोलने का संकल्प लिया
कोच्चि, 7 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय पर्यटन एवं आईटी मंत्री के.जी.अल्फोंस ने रविवार को कहा कि उन्होंने अनावश्यक नहीं बोलने का संकल्प लिया है।
अल्फोंस को सोशल मीडिया पर कई मुद्दों पर अपनी टिप्पणियों को लेकर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है। एक टीवी चैनल पर चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने कहा, मैंने अब फैसला किया है कि मैं सिर्फ अपने से जुड़े मुद्दों पर बोलूंगा और दूसरे मुद्दों पर नहीं बोलूंगा, क्योंकि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर बिना किसी कारण के मेरा मजाक उड़ाया गया। बस बहुत हो गया, मजाक करना भी गुनाह हो गया है।
अल्फोंस बीते सितंबर में नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए थे और उसके बाद से उन्होंने खास तौर से गोमांस व पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसे लेकर लोगों ने बड़े पैमाने पर उन्हें ट्रोल किया था।
पूर्व नौकरशाह अल्फोंस 2006 से 2011 तक वाम समर्थित विधायक रहे हैं। वह 2011 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।