खेल

जानकीपुरम टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में व्हाइट ईगल की जीत

लखनऊ। व्हाइट ईगल ने जानकीपुर टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए रियल टाइगर को चार विकेट की करारी शिकस्त देते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में संदीप ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

लखनऊ जनविकास महासभा के तत्वावधान में रविवार को शुरू हुई प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में रियल टाइगर ने जीत का स्वाद चखते हुए खरगपुर टाइगर को छह विकेट से मात देते हुए पूरे अंक हासिल कर लिए।इससे पूर्व जानकीपुरम क्षेत्र का एकमात्र जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 8 में स्थित एकमात्र प्ले ग्राउंड मे लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन लखनऊ जनविकास महासभा के संरक्षक डॉक्टर अगम दयाल एव अरविंद नाथ मिश्रा अध्यक्ष एस के बाजपेयी और विशेष अतिथि अरुण मिश्रा के द्वारा किया गया इस अवसर पर लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी महामंत्री राम तिवारी उपाध्यक्ष संतोष तिवारी मंत्री अजय कुमार यादव कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता विशेष सलाहकार उमेश कुमार मिश्र योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक विजयकांत श्रीवास्तव युवा प्रकोष्ठ के सह संयोजक शंकर अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य आर के पांडे व मनोज दुबे तथा एस एस शुक्ला सहित आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता 14 जनवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता के व्यवस्थापक अभिषेक तिवारी उर्फ तोषू ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं और प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा ।  इस अवसर पर महासभा के संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने बताया की यह प्ले ग्राउंड 17 वर्ष पूर्व जानकीपुरम विस्तार में बनाया गया था परंतु कोई रखरखाव ना होने के कारण बदहाल अवस्था में था जिससे क्षेत्र के बच्चों के पास कोई भी मैदान उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए उपलब्ध नहीं था इसी बात को समझते हुए विगत कुछ माह में लखनऊ जनविकास महासभा ने इस को सुधारने का प्रयास किया जिसे समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से उठाया था , जिसके परिणाम स्वरुप लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन 5 के अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्रा ने प्ले ग्राउंड के सुधार कार्य में तेजी दिखाते हुए कुछ माह के अंदर प्ले ग्राउंड की सूरत बदल दी और अब क्षेत्र में इस प्ले ग्राउंड के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है,  जिससे कि अब क्षेत्र के बच्चे दूर ना जा करके इस प्ले ग्राउंड पर आकर अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकें विशेष सलाहकार उमेश कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी साथियों को बधाई देते हुए महासभा के कार्यों की सराहना की स्थानीय निवासी आशुतोष तिवारी एवं ऋ षभ मिश्रा ने सभी का स्वागत करते हुए प्ले ग्राउंड की व्यवस्था सुधारने के प्रति धन्यवाद दिया महासभा के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि महासभा द्वारा इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आगे भी कराया जाता रहेगा और ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों के प्रति भी लोगों की जागरूकता को बढ़ाया जाएगा।

आज इस उद्घाटन मैच के अवसर पर पहला मैच Real Tiger vrs White Eagle के बीच खेला गया जिसमें White Eagle की टीम ने Real Tiger  की टीम को 4 विकेट से हराया जिसमें संदीप मैन ऑफ द मैच रहे तथा दूसरा मैच Real Tiger vrs Khargspur Tiger के बीच खेला गया जिसमे Real Tiger 6 विकेट से मैच जीती है इस दूसरे मैच में जय मैन ऑफ़ द मैच रहे

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close