Main Slideराष्ट्रीय

हिंदवाड़ा में आतंकी और सुरक्षाकर्मी के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद

BSF-firing_56553ca1101d9एजेंसी/ हंदवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के वाटसर इलाके में कुछ आतंकी छिपे बैठ है, जिसके साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। इलाके में अब भी 2-3 आतंकी घिरे हुए है। आतंकियों औऱ सुरक्षा बलों के बीच छिड़ी इस जंग में एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया है।

जख्मी ओमवीर 21 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान है। घायल अवस्था में जवान को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल लाया गया। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर 21 राष्ट्रीय रायफल्स तथा पुलिस ने क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया।

इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इलाके को सुरक्षा कर्मियों ने चारों ओर से घेर रखा था, ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सके।

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में 7 मई को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close