Main Slideउत्तर प्रदेश

विधानभवन और सीएम आवास के सामने किसानों ने फेंके कई टन आलू,सोती रही पुलिस

राजधानी लखनऊ में शनिवार को आलू किसानों ने विधान भवन के सामने जोरदार प्रर्दशन किया। किसानों ने आलू के वाजिब दाम न मिलने पर नाराजगी जताते हुए कई टन आलू सड़क पर फेंक दिए।

किसानों ने कई टन आलू मुख्‍यमंत्री आवास, गवर्नर हाउस और विधान भवन के सामने बिखेरकर अपना गुस्‍सा निकाला। आलू के वाजिब दाम न मिलने से नाराज किसानों ने अपनी बदहाली के लिए योगी सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। उनका कहना है आलू के दाम चार रुपये प्रति किलो तक आ गिरे है।

इससे कोल्ड स्टोरेज का किराया निकालना भी मुश्किल हो गया है। किसानों की मांग है कि सरकार आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए ताकि किसानों की लागत निकल सके।

बहरहाल किसानों ने जिस तरह रातों रात कुंतलों आलू बिखेरकर राजधानी की हार्इटेक पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को चकमा दिया है, उससे वीवीआईपी इलाकों की सुरक्षा पर जरूर सवालिया निशान लग गए हैं। बहरहाल अपनी कमियों को छिपाने में माहिर सरकारी अफसरों ने आनन–फानन में सड़कों पर बिखेरा आलू जरूर उठवा दिया है।

यहां देखें वीडियो–

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close