ऋण करार पर शाल्के-04 में शामिल हुए पाका
बर्लिन, 6 जनवरी (आईएएनएस)| क्रोएशिया के खिलाड़ी मार्को पाका अब शाल्के-04 क्लब में शामिल हो गए हैं। मार्को ऋण करार के तहत इटली के क्लब जुवेंतस से शाल्के में शामिल हुए हैं। जर्मनी के क्लब ने इसकी घोषणा की।
शाल्के-04 ने कहा, मार्को सीजन के अंत तक ऋण करार के तहत जुवेंतस से शाल्के में शामिल हो गए हैं। इस करार में खिलाड़ी को खरीदने का क्लॉज शामिल नहीं है। उन्होंने मेडिकल टेस्ट पास कर लिया है।
शाल्के-04 के कोच डोमेनीको टोडेस्को ने कहा, हम इस बात से काफी खुश हैं कि मार्को ने हमारे क्लब को चुना, क्योंकि उनके साथ करार के लिए कई क्लब तैयार थे। वह हमारी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे।
कोच ने कहा, उन्हें किसी भी स्थान पर रख कर खिलाया जा सकता है। वह राइट और लेफ्ट में रहकर भी खेल सकते हैं।
माकोई ने 2016 यूरोपियाई चैम्पियनशिप के दौरान क्रोएशिया का प्रतिनिधित्व भी किया था। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए खेले गए 13 मैचों में एक गोल दागा है।