फोन पर बोला-लाटरी निकली है, टैक्स के बदले में जमा करा दो 3.35 लाख रुपये, ठगी का शिकार
उत्तराखंड। देश में ठगों की कमी नहीं है। लोगों को लाटरी का झांसा देकर बेहद असानी से ठग लिया जाता है। कुछ ऐसा ही मामले उत्तराखंड के गुरुकुल के कांगड़ी में कार्यरत महिला डॉक्टर के साथ देखने को मिला। दरअसल यहां एक डॉक्टर से एक करोड़ की लाटरी का झांसा देकर 3.35 लाख रुपये ठग लिए गए।
पीडि़त डॉक्टर दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी तो पुलिस अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया और जांच करने की बात कही है। डॉक्टर रितु अरोड़ा पत्नी डा.अरिवंद अरोड़ा के अनुसार 28 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। इतना ही नहीं फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एक बड़ी कम्पनी से जुड़ा है और मुझे लक्की ड्रॉ के जरिए एक करोड़ की लाटरी जीतने की बात कही। डॉक्टर ने यह भी बताया कि आरोपी ने यह रकम एक साथ बैंक खाते में जमा करने की बात कही लेकिन टैक्स की रकम उन्हें चुकानी होगी।
ठगों ने इसके बाद डॉक्टर से टैक्स के रकम की बात कहकर आरोपी ने अपने तीन अलग-अलग बैंक खातों में डाक्टर से 3.35 लाख रुपये जमा करा लिए। हालांकि बाद में महिला को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पति के कहने पर महिला डॉक्टर ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी ठग के खिलाफ क्लेमेंटटाउन थाने में शिकायत दी। एसओ नेगी ने कहा है कि महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा है कि इस गिरोह के खिलाफ जांच की जा रही है और अन्य लोगों से भी मदद ली जा रही है।