अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने अपने प्रशासन की आलोचना करने वाली किताब को रोकने को कहा

वाशिंगटन, 5 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके प्रशासन की आलोचना करने वाली पुस्तक के प्रकाशकों से इसे प्रकाशित करने से तत्काल रोकने की मांग की है। बुधवार को उन्होंने व्हाइट हाउस के पूर्व मुख्य रणनीतिकर्ता स्टीव बेनन की इसी पुस्तक के संदर्भ में तीखी आलोचना की थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पुस्तक के प्रकाशक स्टीव रूबिन और लेखक माइकल वोफ को ट्रंप की कानूनी टीम द्वारा भेजे गए पत्र में ट्रंप ने ‘पुस्तक के प्रकाशन से पूरी तरह से पीछे हटने और माफी मांगने’ की मांग की है।

अमेरिकी मीडिया को मिले अटॉर्नी चार्ल्स जे. हार्डर के लिखे पत्र में कहा गया है, (मिस्टर) ट्रंप यह मांग करते हैं कि किताब का विमोचन, आगे का मुद्रण पूरी तरह से रोक दिया जाए।

हार्डर ने प्रकाशक से उन्हें किताब की एक पूर्ण प्रति देने का आग्रह भी किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि किताब में ‘झूठे, आधारहीन बयान’ हैं जिसके आधार पर ‘मानहानि का मामला’ बनता है।

किताब को छापने से रोकने वाला यह पत्र द गार्जियन अखबार की उस रिपोर्ट के एक दिन बाद आया जिसमें कहा गया है कि किताब ‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड ट्रंप व्हाइट हाउस’ में बेनन ने 2016 में ट्रंप टॉवर में एक रूसी अधिवक्ता और ट्रंप के बेटे तथा दामाद के बीच बैठक को ‘विश्वासघाती’ व ‘देशभक्ति की भावना के विपरीत’ बताया था।

इसके अगले दिन ही ट्रंप, बेनन पर बुरी तरह बरसे।

ट्रंप ने कहा, स्टीव बैनन को न मुझसे न मेरे राष्ट्रपति पद से कोई लेना देना है। जब उन्हें नौकरी से निकाला गया तो उन्होंने नौकरी के साथ-साथ अपनी बुद्धि भी खो दी।

इसके बाद व्हाइट हाउस की मीडिया सचिव सारा सांडर्स ने वोफ की किताब पर करारा हमला करते हुए आरोप लगाया कि किताब झूठे और तर्कहीन बयानों से भरी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि किताब में बेनन के बयानों के कारण ट्रंप बहुत गुस्से में हैं।

इस किताब का प्रकाशन नौ जनवरी को होना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close