Main Slideउत्तर प्रदेश

नशे में धुत दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बुलंदशहर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी के बुलंदशहर जिले में दरोगा की पिटाई होते दिखाया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दरोगा शराब के नशे में धुत है और गांव की महिलाएं उसकी पिटाई कर रही है।

वहीं जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि दरोगा एक केस की विवेचना करने गये थे जहां आरोपी पक्ष ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस से हाथापाई करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र गांव शेखपुर मानपुर का है। यहां की महिलाओं ने शराब के नशे में धुत एक दरोगा को पकडकर उसकी पिटाई कर दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में जो दरोगा दिखाई दे रहा है उसका नाम सत्यप्रकाश है।

वह शिकारपुर कोतवाली में तैनात बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस का कहना है कि ये वीडियो दो दिन पुराना है।

एसपी रूरल प्रमोद कुमार तिवारी का कहना है कि शिकारपुर थाने के सबइंस्पेक्टर शेखपुर मानपुर गांव में 2017 की धारा 354 की एक विवेचना के संबंध में गए थे। विवेचना के दौरान सब-इंस्पेक्टर को आरोपित कुंवरपाल मिल गया। आरोपित की गिरफ्तारी दौरान ही गांव के कुछ युवक व महिलाएं उग्र हो गए और उन्होंने विरोध प्र्रदर्शन शुरू कर दिया। गांव के लोग सब-इंस्पेक्टर से धक्का-मुक्की कर आरोपी को छुड़वाने में कामयाब हो जाते है।

इस संबंध में एसपी देहात का कहना है कि यह कहना सरासर गलत है कि सब-इंस्पेक्टर शराब के नशे में थे बल्कि उनसे गलती सिर्फ यह हो गई कि वो केस की विवेचना करने अकेले गए।

उन्होंने कहा कि आरोपी कुंवरपाल और धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि विक्रांत और जगवीर फरार है। उन्‍हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसपी देहात ने बताया कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सब इंस्पेक्टर से अभद्र व्यवहार करने पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close