झारखंड : सरकार ने मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया
रांची, 5 जनवरी (आईएएनएस)| झारखंड सरकार ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को चारा घोटाले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने कहा, कार्मिक विभाग ने नोटिस जारी कर 15 दिन में जबाब मांगा है। राजबाला से यह पूछा गया है कि सीबीआई द्वारा 2003 से उन्हें भेजे गए 30 से ज्यादा रिमांइडर के बावजूद उन्होंने जवाब क्यों नहीं दिया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजबाला वर्मा को पहली बार नोटिस 2003 में व अंतिम नोटिस बीते साल नवंबर में भेजा। सीबीआई ने पश्चिम सिंहभूम जिले में उनके उपायुक्त रहने के दौरान चाईबासा कोषागार से राशि निकालने में की गई गड़बड़ी के संदर्भ में उनकी राय मांगी थी।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीते सप्ताह कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने को कहा था।
वर्मा पर कोषागार का निरीक्षण नहीं करने व धन निकासी के संबंध में ऑडिट ब्यूरो को रिपोर्ट नहीं भेजने का आरोप है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े दो मामलों में दोषी ठहराया गया है।