राष्ट्रीय

राज्यसभा में तीन तलाक पर गतिरोध जारी

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| राज्यसभा में तीन तलाक पर गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा। विपक्षी पार्टियां इसकी खामियों को दूर करने के लिए इसे प्रवर समिति के पास भेजे जाने की मांग को लेकर अड़ी रही, वहीं सरकार ने विपक्षी पाटयों की मांग को ठुकरा दिया।

सरकार ने प्राथमिकता के साथ इस विधेयक को राज्यसभा में पेश करना चाहा, लेकिन विपक्षी पार्टियां इसे तत्काल प्रवर समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ी रही।

अब यह देखना दिलचस्प है कि क्या इस सत्र में मुस्लिम महिला(विवाह संरक्षण अधिकार) अधिनियम, 2017 पारित हो पाएगा। शुक्रवार को सत्र का आखिरी दिन है।

इससे पहले कांग्रेस के आनंद शर्मा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजे जाने के लिए सदन में तत्काल मतदान कराने की मांग की।

दोनों तरफ से गतिरोध उत्पन्न होने पर, दोनो पक्षों ने अर्थव्यवस्था पर संक्षिप्त चर्चा के लिए सहमति व्यक्त की और तीन तलाक विधेयक पर बाद में चर्चा के लिए सहमत हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close