कांग्रेस आधार डाटा लीक की खबर पर सरकार पर बरसी
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस ने गुरुवार को आधार डाटा में सेंध लगने की रिपोर्ट पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि निजता के अधिकार का बिना किसी खौफ के खुला उल्लंघन हो रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस संबंध में ‘ट्रिब्यून’ की स्टोरी को संलग्न करते हुए ट्वीट किया, आधार डाटा में फिर से सेंध लगाई गई। प्रत्येक नागरिक की निजी सूचना में हैकर प्रतिदिन सेंध लगा रहे हैं और निजता के अधिकार का खुला मजाक बनाया जा रहा है। मोदी सरकार तमाशबीन बनी हुई है।
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून ने एक रिपोर्ट छापी जिसमें दावा किया गया है कि 500 रुपये और 10 मिनट के समय में, करोड़ों आधार कार्ड की जानकारी उन्हें उपलब्ध हो गई।
यूएआडीएआई ने हालांकि इस मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया है और कहा कि रिपोर्ट में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है। यूएआडीएआई ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि डाटा लीक नहीं हुआ है और आधार की निजी जानकारी सुरक्षित है।
यूएआडीएआई ने कहा कि बायोमेट्रिक्स के बिना आधार के डेटा का प्रयोग नहीं किया जा सकता।