राष्ट्रीय

उप्र : कैराना मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी की मौत, 50 लाख के मुआवजे की घोषणा

लखनऊ/शामली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल सिपाही अंकित तोमर की बुधवार देर रात नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई। प्रदेश सरकार ने शहीद अंकित के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सिपाही अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। आर्थिक सहायता के रूप में 40 लाख रुपए शहीद की पत्नी व 10 लाख रुपए उनके माता-पिता को दिए जाएंगे।

शहीद सिपाही का पार्थिव शरीर शामली पुलिस लाइन पहुंच चुका है। अधिकारियों ने अंकित को श्रद्धाांजलि दी। परिजनों ने कहा कि अंकित की शहादत पर उन्हें गर्व है।

मंगलवार को बदमाश साबिर से हुई मुठभेड़ में अंकित के सिर व छाती में गोली लग गई थी। दिमाग में गोली धंसने से वह कोमा में चले गए थे। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। देश के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अंकित के ब्रेन में धंसी गोली निकालने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। मुठभेड़ में साबिर मारा गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close