पुलिस को धमकाने पर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पर आतंकवाद का मामला दर्ज
केनबरा, 3 जनवरी (आईएएनएस)| सिडनी में पुलिस कर्मियों को चाकू से मारने की धमकी देने के कारण जून 2017 में गिरफ्तार एक व्यक्ति को अब आतंकवाद के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि ब्लेक पेंडर (26) ने कथित तौर पर पुलिस को मारने की कई धमकियां दी थीं और शहीद होने की इच्छा जताई थी।
पेंडर पर पहले पुलिस पर हमले के इरादे से हथियार उठाने व चोरी का आरोप लगाया गया था।
आगे की जांच में पेंडर के खिलाफ आतंकवादी कृत्य से जुड़ा सामान रखने व योजना बनाने को लेकर उस पर आतंकवाद के आरोप लगाए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संदिग्ध हिरासत में रहेगा और उसे फरवरी में अदालत में पेश किया जाएगा।
एनएसडब्ल्यू के पुलिस सहायक आयुक्त मिक विलिंग के हवाले से कहा गया, आरोप नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बंदी बनाने के महत्व को उजागर करते हैं।
उन्होंने कहा, यह वास्तविकता है कि समुदाय में ऐसे लोग हैं जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और पुलिस उनका निशाना रही है।