छग: झरने का पानी पीने से 3 दिन में 20 से ज्यादा लोग बीमार
दंतेवाड़ा, 3 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। बैलाडिला लौह अयस्क नगरी के हेलीवाल कैंप में रहने वाले लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में 20 से अधिक लोग उल्टी-दस्त से बीमार हुए हैं।
कैंप निवासी दामोदार दास ने कहा, इलाके में दो हैंडपंप है जो खराब हैं। पिछले तीन महीनों से इन हैंडपंपों की मरम्मत के लिए शिकायत की जा रही है पर अब तक इन्हें ठीक नहीं किया गया। हैंडपंप के ठीक न होने के कारण कैंप निवासी झरने का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दामोदार दास ने कहा कि इस कैंप में 80 परिवार रह रहे हैं। लोगों को पानी की किल्लत न हो, इसके लिए नगर पालिका की ओर से यहां लगवाए गए दो हैंडपंप तीन महीने से खराब पड़े हैं। लोगों ने कई बार इन्हें ठीक कराने की गुहार लगाई, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते लोग यहां से एक किमी दूर स्थित झरने के पानी का उपयोग कर रहे हैं।
स्वच्छता निरीक्षक आर.पी. तिवारी ने कहा कि जिन-जिन जगहों पर कूड़ा-कचरों का ढेर है, उन स्थानों की साफ-सफाई कर दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा और खराब हैंडपंप को जल्द ही ठीक किया जाएगा।