Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

आजम खान-“पीएम मोदी हैं केवल 10 वीं पास”

Azam-Khan_5728fc01c851bएजेंसी/ लखनऊ : उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नातक और स्नातकोत्तर का अध्ययन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे तो केवल 10 वीं परीक्षा तक ही उत्तीर्ण हैं। दरअसल कैबिनेट मंत्री आजम खान सपा की एक साइकिल रैली में शामिल थे।

उन्होंने यहां उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास केवल 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की योग्यता है। उन्होंने बीए स्नातक स्तर और एमए स्नातकोत्तर स्तर की उपाधि को नकली बताया और कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलने में लगे हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि बादशाह की ही डिग्रियां नकली हैं। जबकि बादशाह तो कभी झूठ नहीं बोलता है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि उनकी डिग्रियों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए तो वह सही किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया जाता है तो वे भारत को अमेरिका से भी ज़्यादा ताकतवर देश बना देंगे। 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close