कतर ओपन : बुस्ता और बर्डिख बाहर
दोहा, 3 जनवरी (आईएएनएस)| क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने अपनी खराब फॉर्म से वापसी करते हुए कतर ओपन में बुधवार को स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को हरा दिया। वहीं चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख भी इस मैच में उलटफेर का शिकार हो गए।
कोरिक ने बुस्ता को 5-7, 6-2, 7-6(8) से मात दी। यह मैच दो घंटे 41 मिनट तक चला।
जीत के बाद कोरिक से बुस्ता की सर्विस दो बार तोड़ने के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, मैच के अंत तक गेंद काफी बड़ी दिख रही थी, इसलिए हम अच्छी सर्विस नहीं कर सके। गेंद काफी तेजी से नहीं आ रही थी, इसलिए उन्होंने मेरी सर्विस को भी दो बार तोड़ा।
वहीं टूर्नामेंट में इसी दिन एक और उलटफेर देखने को मिला। जर्मनी के जेन लेनार्ड ने थॉमस बर्डिख को तीन सेट तक चले मैच में मात दी।
जर्मनी के खिलाड़ी ने बर्डिख को दो घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 1-6, 7-6 (4) से मात दी।