महाराष्ट्र हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा अपरान्ह 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में सोमवार को हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही अपरान्ह दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा को पहली बार सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करना पड़ा। विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को उठाया और शून्यकाल में इस पर चर्चा की मांग की, जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडु ने दोपहर 12 बजे तक सदन कार्यवाही स्थगित कर दी।
सदन की कार्यवाही जैसे ही 12 बजे शुरू हुई, विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने दलित विरोधी हिंसा के मुद्दे पर दोबारा विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद सभापति को अपरान्ह दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
इस सत्र में दूसरी बार, राज्यसभा टीवी ने नायडू के आदेश पर कार्यवाही का सीधा प्रसारण रोका।
महाराष्ट्र के पुणे जिले के कोरेगांव-भीमा में सोमवार को हुई हिंसा में 28 वर्षीय राहुल फटांगले की मौत हो गई थी।
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) ने कहा कि राज्य में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार है जिसके वजह से यह हिंसा हुई।