राष्ट्रीय
जम्मू एवं कश्मीर : विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही बाधित की
जम्मू, 3 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में विपक्षी दल के सदस्यों ने बुधवार को सदन की कार्यवाही बाधित कर दी। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नागरिकों की हत्याओं व घाटी में आतंकवादी संबंधी बढ़ती घटनाओं पर चर्चा की इजाजत न देने पर विपक्षी दल के सदस्यों ने ऐसा किया।
विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता ने नेशनल कांफ्रेंस (एनसी), कांग्रेस व माकपा के यूसुफ तारिगामी के लाए गए एक स्थगन प्रस्ताव को इजाजत नहीं दी, जिस पर विपक्षी सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।
सदन में राज्यपाल एन.एन.वोहरा के मंगलवार के अभिभाषण पर चर्चा की जानी थी।