Main Slideउत्तर प्रदेश

अब आसान नहीं ताज का दीदार, सरकार ने शुरु की नई व्यवस्था

लखनऊ। आगरा आने वाले लोगों को अब प्रेम की निशानी ताज महल के दीदार के लिए एडवांस में टिकट बुक करवाने पड़ सकते हैं। बता दें कि भारतीय पुरातत्व विभाग (ए.एस.आई.) ताजमहल में पर्यटकों के प्रवेश की सीमा को 40 हजार तक सीमित करने की कवायद कर रहा है। इसके लिए एक दिन में मात्र 40 हजार लोग ही इस मुगलकालीन धरोहर को देख सकेंगे, वह भी सिर्फ 3 घंटे तक।

इतना ही नहीं ए.एस.आई. मकबरे के अंदर प्रवेश करने के लिए और 15 साल से नीचे के बच्चों के लिए अलग-अलग टिकट की व्यवस्था भी शुरू करने जा रहा है जिससे कि पर्यटकों की सही संख्या और भीड़ का प्रबंधन उचित तरीके से हो सके। ताज महल घूमने वाले पर्यटकों की संख्या का निर्धारण रेलवे की टिकट बुकिंग सुविधा की तर्ज पर किया जाएगा। कहने का मतलब ये है कि पर्यटक टिकट चाहे ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन, एक दिन में 40 हजार टिकटों की बिक्री होते ही बुकिंग बंद हो जाएगी। इससे ज्यादा की बुकिंग नहीं हो सकेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close