प्रतिभा है, लेकिन इसे बरकरार रखने को कड़ी मेहनत करता हूं : रोनाल्डो
मेड्रिड, 2 जनवरी (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन के समाचार पत्र ‘डियारियो एएस’ के साथ साक्षात्कार में पिछले साल के अपने सुनहरे सफर कई कई यादें ताजा की। पिछले साल रोनाल्डो ने न केवल रियल के साथ स्पेनिश लीग और चैम्पियंस लीग खिताब जीता, बल्कि अपने पांचवें बालोन डी ओर पुरस्कार पर भी कब्जा जमाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा कि उनके लिए 2017 कई स्तरों पर बेहतरीन साल रहा है।
रोनाल्डो ने कहा, अपने गुजरे हुए साल पर नजर डालना एक शानदार अहसास देता है। मैं देखता हूं कि मैंने क्या-क्या हासिल किया है।
पिछले साल रोनाल्डो ने सभी प्रतियोगिताओं में कुल 57 गोल दागे थे। उन्होंने कहा, मुझे इस प्रतिभा आर्शिवाद के रूप में मिली है, लेकिन इसे बनाए रखने के लिए मैं कड़ी मेहनत करता हूं।
पिछले साल रियल से रोनाल्डो के स्थानांतरण के बारे में भी काफी चर्चा हुई। इसके अलावा, वह कर चोरी मामले के कारण भी सुर्खियों में बने रहे।
रोनाल्डो ने इस सभी मुद्दों पर चर्चा न करना ही बेहतर समझा और अपनी ट्रॉफियों तथा मैचों में मिली जीत पर अधिक ध्यान दिया।