विश्व कप का सपना पूरा करने घर लौटे अर्मानी
ब्यूनर्स आयर्स, 2 जनवरी (आईएएनएस)| अर्जेटीना के गोलकीपर फ्रांको अर्मानी ने कोलंबिया के क्लब एटलेटिको नेशनल से अलग होने की घोषणा की है। वह अपने विश्व कप के सपने को सच करना चाहते हैं और इसलिए, अपने घर लौटे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अर्जेटीना के क्लब रीवर प्लेट के साथ करार के लिए हामी भर दी है।
सोशल मीडिया पर जारी बयान में अर्मानी ने कहा, मैंने नेशनल क्लब से आग्रह किया कि वह मुझे अपने सपने पूरे करने दे। मैं अपने देश के सबसे बड़े क्लब के लिए खेलना चाहता हूं।
अर्मानी ने कहा, यह एक सपना है और इससे मुझे अपने विश्व कप के सपने को पूरा करने में मदद मिल सकती है।
नेशनल के लिए 2010 के बाद से अर्मानी ने कुल 249 मैच खेले। वह अर्जेटीना क्लब डिपोर्टिवो मर्लो से नेशनल में शामिल हुए थे।
अर्मानी को हालांकि, अब भी अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम का बुलावा नहीं आया है।
रूस में इस साल फीफा विश्व कप का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई तक होगा।