टेटे विश्व रैंकिंग में साथियान बढ़े आगे
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी. साथियान ने शीर्ष-100 रैंकिंग में जगह बना ली है। वहीं छह अन्य पुरुष और तीन महिला खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में मंगलवार को अच्छी सफलता हासिल की है। सितंबर 2017 से जब से कार्यकारी समिति ने नई प्रणाली को मंजूरी दी है तब से आईटीटीएफ रैंकिंग में कई बदलाव देखे गए हैं।
साथियान जो कुछ महीने पहले शीर्ष-100 के करीब भी नहीं थे, वो इस समय 49वें नंबर पर आ गए हैं। अचंता शरथ कामल 51वें स्थान पर हैं। इन दोनों के बाद सौम्यजीत घोष (58), हरमीत देसाई (60) और सनिल शेट्टी (68) और एंथोनी अमलराज (87)वें स्थान पर हैं।
वहीं महिलाओं की रैंकिंग में मनिका बत्रा भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान पर हैं। मौमा दास (74) और मधुरिका पाटकर (81) स्थान पर हैं।
अंडर-18 बालक वर्ग में मानव ठक्कर 18वें स्थान पर हैं। उनके बाद मानुश शाह 47वें वहीं स्मेहित सुरुवाजुला 64वें स्थान पर हैं। बालिक वर्ग में अर्चना कामथ 34वें और सेलेनादीप्ती सेल्वाकुमार (95) और याशिनि शिवाशंकर 99वें स्थान पर हैं।
वहीं जूनियर बालक वर्ग में (जेहो हिमनाकुलपुइनघेटा 52वें स्थान पर हैं। उनके बाद पायस जैन 74वें, यशानमश मलिक 85वें पर हैं। जूनियर बालिका वर्ग में दिया 21वें, अनुशा कुटुम्बाले 63वें और वंशिका भार्गव 70वें स्थान पर हैं।