नवाज शरीफ लौटेंगे पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 2 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मंगलवार को सऊदी अरब से पाकिस्तान लौटने की उम्मीद है। इससे उन अटकलों पर विराम लग गया है जिनमें कहा जा रहा है कि वह सऊदी अरब में निर्वासन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। उनकी बेटी मरियम नवाज ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले दो दिनों से सऊदी अरब में डेरा डाले अपदस्थ प्रधानमंत्री ने वहां के शहजादे से भी मुलाकात की है।
मरियम ने ट्वीट किया, शहजादा मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करने के बाद शरीफ ‘हाजरी’ के लिए मदीना मुनव्वरा में हैं। वह ‘उमरा’ के बाद आज रात (मंगलवार को) पाकिस्तान लौटेंगे।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान में जवाबदेही अदालत का सामना करने से बचने के लिए शरीफ सऊदी अरब के साथ करार करने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता के एक प्रवक्ता ने कहा कि शरीफ सऊदी के शाही परिवार के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों और सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख की हैसियत से सऊदी अरब के दौरे पर गए।