राष्ट्रीय

तीन तलाक विधेयक प्रवर समिति को भेजा जाए : माकपा

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| माकपा नेता डी. राजा ने मंगलवार को कहा कि वामदल चाहते हैं कि तीन तलाक विधेयक प्रवर समिति के पास भेजा जाए। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण विधेयकों पर ‘समितियों को दरकिनार’ करने का आरोप सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा, जहां तक वाम दलों का सवाल है, हम चाहते हैं कि यह विधेयक प्रवर समिति के पास भेजा जाए। लेकिन भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार समिति व्यवस्था को दरकिनार कर रही है।

उन्होंने कहा, उनका कहना है कि विधेयक की गहन जांच-परख के लिए उसे स्थायी समिति के पास न भेजा जाए। जहां तक राज्यसभा का प्रश्न है, हम इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग करेंगे।

मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2017 को राज्यसभा में चर्चा कर उसे पारित करने के लिए मंगलवार को सूचीबद्ध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह तीन तलाक को अपराध बनाने से संबंधित विधेयक लोकसभा ने पारित कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close