अन्तर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू ने ईरान में प्रदर्शन के पीछे इजरायल का हाथ होने से इनकार किया

जेरुसलम, 2 जनवरी (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी द्वारा देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराए जाने को खारिज किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेतन्याहू की सोमवार की यह टिप्पणी रूहानी की टिप्पणी के बाद आई है। रूहानी ने ईरान में ‘अशांति को भड़काने के लिए’ रविवार को अमेरिका व इसके दो करीब सहयोगियों इजरायल व सऊदी अरब पर आरोप लगाया था।

नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकांउट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ईरानी लोगों के शासन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की तारीफ की।

साथ ही, नेतन्याहू ने कहा कि इस प्रदर्शन में इजरायल के शामिल होने के आरोप न सिर्फ झूठे हैं, बल्कि हास्यास्पद भी हैं।

इजरायली नेता ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन नहीं करने व ‘ईरानी राजनीतिक नेतृत्व के खिलाफ बचाव के रुख’ को लेकर यूरोपीय देशों की निंदा की।

उन्होंने कहा, दुखद है कि कई यूरोपीय सरकारें ईरान के बहादुर युवकों को सड़कों पर पीटे जाने पर चुप हैं। यह सही नहीं है।

ईरान की समाचार एजेंसी फार्स के अनुसार, ईरानी सांसदों से बात करते हुए रूहानी ने प्रदर्शन को ज्यादा तरजीह नहीं देते हुए इसे ‘कुछ भी नहीं’ कहा था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके देश को अस्थिर करने के लिए अमेरिका, इजरायल व सऊदी अरब अशांति फैलाने में शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close