महाबोधि मंदिर में धर्मगुरु दलाई लामा ने की पूजा-अर्चना
बोधगया (बिहार), 2 जनवरी (आईएएनएस)| बौद्घ धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार को बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचे और गर्भ गृह में विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पवित्र महाबोधि वृक्ष के भी दर्शन किए। दलाई लामा सुबह सबसे पहले महाबोधि मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और ध्यान लगाया। इस दौरान तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।
दलाई लामा के मंदिर आगमन की सूचना के बाद उनके दर्शन के लिए बौद्घ धर्मावलमवियों की बड़ी भीड़ सड़क के दोनों ओर खड़ी रही।
उल्लेखनीय है कि बौद्घ धर्मगुरू दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर सोमवार को बोधगया पहुंच गए थे। बोधगया में उनका स्वागत तिब्बती मनेस्ट्री के लामा और जिला प्रशासन ने किया। इस एक महीने के प्रवास के दौरान वे कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे कालचक्र मैदान में बनाए गए भव्य पंडाल में पांच से सात जनवरी तक आयोजित विशेष शिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे और भारतीय समुदाय के लोगों के लिए प्रवचन करेंगे।
दलाई लामा 14 से 16 जनवरी तक तिब्बती समुदाय के लोगों को शिक्षा देंगे और 18 से 21 जनवरी के बीच बौद्घ धर्म को अपनाने वाले नये लामाओं को दीक्षा देंगे। दलाई लामा को लेकर बोधगया की सुरक्षा बढ़ दी गई है।
मान्यता है कि ध्यानमग्न महात्मा बुद्घ को इसी पवित्र महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।