अन्तर्राष्ट्रीय
ईरान में बाहरी हस्तक्षेप अस्वीकार्य : रूस
मास्को, 2 जनवरी (आईएएनएस)| रूसी विदेश मंत्रालय ने ईरान में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के गंभीर हिंसा में नहीं तब्दील होने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा, मंत्रालय का कहना है कि इस स्थिति में बाहरी हस्तक्षेप अस्वीकार्य है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूसी मीडिया के हवाले से बताया कि मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, यह ईरान का आंतरिक मामला है। हिंसा और रक्तपात की स्थिति न होने की हम आशा करते हैं।
मंत्रालय ने सोमवार को कहा, स्थिति को अस्थिर करने वाला बाहरी हस्तक्षेप अस्वीकार्य है।
राष्ट्रपति हसन रूहानी के शासन के विरोध में हाल ही में ईरान में हुई रैलियों में 12 लोग मारे जा चुके हैं।