नागालैंड, असम के मुख्यमंत्रियों ने संपर्क सुधारने पर चर्चा की
गुवाहाटी/कोहिमा, 1 जनवरी (आईएएनएस)| नागालैंड के मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग ने सोमवार को अपने असम के समकक्ष सर्वानंद सोनोवाल के साथ गुवाहाटी में मुलाकात की और संपर्क बेहतर बनाने के लिए समान रणनीति अपनाने पर चर्चा की। यह बैठक केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नौवहन मंत्री, नितिन गडकरी द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और लोक निर्माण विभाग के मंत्रियों के साथ क्षेत्र में सड़कों और बुनियादी ढांचों की समीक्षा बैठक के बाद हुई है।
जेलियांग के प्रेस सचिव अजियू नामसिन हाउ ने कहा कि इस चर्चा में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के अनुरूप नई औद्योगिक नीति से संबंधित मुद्दों को भी शामिल किया गया, ताकि इस क्षेत्र में बढ़ती रोजगार की समस्या को हल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि चर्चा में निष्कर्ष निकला कि जब तक युवाओं की सुविधा के लिए एक संयुक्त ष्टिकोण शुरू नहीं किया जाता, तब तक बेरोजगारी खत्म नहीं की जा सकती।
हाउ ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने अपने अन्य क्षेत्रीय समकक्षों के साथ निकट भविष्य में ऐसी सामान्य नीतियां तैयार करने के लिए एक सलाहकार बैठक पर सहमति व्यक्त की है।