अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका ने पाकिस्तान को सभी सहायता रोकी
वाशिंगटन, 1 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से अब कोई मदद नहीं मिलेगी। ट्रंप ने कहा कि जिन आतंकवादियों को हम अफगानिस्तान में तलाश रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान ने अपने यहां सुरक्षित आश्रय दे रखा है। ट्रंप ने ट्वीट किया, पिछले 15 सालों से पाकिस्तान अमेरिका को बेवकूफ बनाकर 33 अरब डॉलर की सहायता प्राप्त कर चुका है और उसने बदले में हमें सिर्फ झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया, वह हमारे नेताओं को बेवकूफ समझता है।
उन्होंने कहा, वे उन आतंकियों को सुरक्षित पनाह मुहैया करा रखे हैं, जिन्हें हम अफगानिस्तान में तलाश रहे हैं। बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।