राष्ट्रीय

वैज्ञानिक अपने अनुभव आपस में साझा करें : मोदी

कोलकाता, 1 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे एकांतवास से बाहर निकलें और अपने अनुभवों को अन्य संस्थानों एवं राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों के साथ साझा करें। प्रोफेसर एस.एन. बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कई कारणों से हम खुद को एकांत में सीमित कर चुके हैं। हम अन्य संस्थानों और राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के साथी वैज्ञानिकों का सहयोग या उनके साथ अपने अनुभवों को साझा नहीं करते हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे बताया गया है कि हमारा विज्ञान विभाग अब एक बहुपयोगी दृष्टिकोण पर काम कर रहा है। मैं समझता हूं कि वैज्ञानिक संरचनाओं को बांटने के लिए एक पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जो पारदर्शिता और कुशल टैगिंग एवं संसाधनों को साझा करने की अनुमति देगा।

उन्होंने कहा कि अकादमिक और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के बीच मजबूत सहयोग के लिए एक तंत्र स्थापित किया जा रहा है। उद्योग से स्टार्टअप एवं अकादमी से लेकर संस्थानों तक सभी विज्ञान और प्रौद्योगिकी भागीदारों को इकट्ठा करने के लिए शहर आधारित अनुसंधान एवं विकास समूह स्थापित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि देश के नवोन्मेष और शोध के अंतिम परिणाम का फैसला यह देखकर किया जाए कि इससे गरीबों का जीवन आसान हो रहा है या मध्य वर्ग से संबंधित लोगों की कठिनाइयां कम हो रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उद्देश्य को निधार्रित करना तब आसान होगा, जब नवोन्मेष के अनुप्रयोगों से देश की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान हो।

मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत के वैज्ञानिक और शोधकर्ता अपनी अलग सोच के साथ रचनात्मक तकनीकी समाधान प्रदान करते रहेंगे, जोकि देश के आम लोगों के लिए बेहद लाभान्वित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close