राष्ट्रीय

छग : नक्सल प्रभावित भानुप्रतापपुर तक पहुंची रेल

रायपुर, 1 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर-गुदुम तक रेल लाइन शुरू हो गई। इस रेल लाइन पर इंजन ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है। प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने इसे वर्ष 2017 का सबसे बड़ा सौगात करार दिया है। मुख्यमंत्री ने नए वर्ष 2018 की पूर्व बेला में दल्लीराजहरा-रावघाट 235 किलोमीटर की रेल मार्ग परियोजना के अंतर्गत गुदुम-भानुप्रतापपुर खंड में रेल इंजन के सफल ट्रायल रन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा किए वर्ष 2017 अपने अंतिम दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य की जनता और विशेष रूप से आदिवासी बहुल बालोद और कांकेर जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात देकर विदा हुआ है।

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र की जनता सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार के उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दल्लीराजहरा से जगदलपुर (बस्तर) तक रेल मार्ग निर्माण केंद्र और राज्य दोनों के लिए एक बड़ा ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है। छत्तीसगढ़ सरकार इस परियोजना के निर्माण के लिए विगत लगभग तेरह वर्षों से लगातार पहल करती आ रही है। अब यह परियोजना जल्द पूरी होगी और बस्तर अंचल की जनता को इस रेल मार्ग के जरिए राजधानी रायपुर से सीधे जुड़ने की सुविधा मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close