ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में कोंटा की विजयी शुरुआत
ब्रिस्बेन, 1 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में अमेरिका की खिलाड़ी मेडिसन कीज को मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त कोंटा ने 22 वर्षीया कीज को पहले दौर में 4-6, 6-4, 6-3 से मात दी। इस मैच में जीत के साथ कोंटा ने अगस्त के बाद से अपनी पहली जीत दर्ज की है।
जीत के बाद अपने बयान में 26 वर्षीया कोंटा ने कहा, पहले दौर का मैच काफी मुश्किल था। कीज एक अच्छी खिलाड़ी हैं। उनका खेल बड़ा था और ऐसे में मुझे मौकों का फायदा उठाना था।
कोंटा ने कहा, मैंने अपनी क्षमता पर भरोसा कम नहीं होने दिया। मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी को अपने करियर में इस प्रकार के दौर से गुजरना पड़ता है।
अगले दौर में कोंटा का सामना आस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी अजला तोम्लजानोविक से होगा।